पटना: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। खगड़िया की एक अदालत ने अभिनेत्री अक्षरा सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। कोर्ट के सूत्रों के अनुसार, सुश्री हिम शिखा मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा मामले को सही पाते हुए गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
ऑनलाइन मंगवाई अंडरवियर, पैकेट से निकली पैंटी; रिफंड देने से मना किया तो पहनकर खिंचाई फोटो
अक्षरा सिंह पर आरोप है कि वो 2018 में खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शामिल होने नहीं पहुंची। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयोजकों ने लाखों रूपये चंदा इकट्ठा किया था लेकिन अक्षरा सिंह नहीं पहुंची। इस मामले में अक्षरा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका 12 मार्च 2020 को की खारिज हो चुकी है। उनके मुंबई स्थित गोरेगांव में एड्रेस पर नोटिस भेजा गया था। खगड़िया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने कोर्ट को अर्जी देकर आग्रह किया है कि आरोपित के पटना और मुंबई स्थित पते पर गिरफ्तारी वारंट भेजने की व्यवस्था की जाए।