रांची: विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे सुदेश महतो को उनकी पार्टी के केंद्रीय सचिव अकील अख्तर ने झटका दिया है। चुनाव के एलान से पहले अकील अख्तर ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पाकृड़ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके अकील अख्तर दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। अकील अख्तर के प्रतिनिधित्व कर रहे उनके बेटे अफीफ अमसल ने पार्टी कार्यालय को पूर्व विधायक के इस्तीफे की सूचना दे दी है।
2019 विधानसभा चुनाव से पहले अकील अख्तर ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में आजसू पार्टी की सदस्यता ली थी। आजसू ने उन्हे चुनाव मैदान में भी उतारा था लेकिन कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम के हाथों को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अकील 2009 में पाकुड़ से जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्होने इस सीट पर दर्ज की थी। 2014 में जेएमएम ने उन्हे फिर उम्मीदवार बनाया था लेकिन आलमगीर आलम ने उन्हे चुनाव में मात दे दी थी। 2019 के चुनाव में गठबंधन के तहत पाकुड़ की सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी तो अकील अख्तर ने आजसू का दामन थाम लिया था। अब आजसू से इस्तीफा देने के बाद वो बहुत जल्द दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते है।