रांचीः ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी (आजसू) ने डुमरी से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। आजसू ने डुमरी विधानसभा से यशोदा देवी को दिया टिकट । इस तरह आजसू की तीसरी लिस्ट आई जिसमें एक सीट के लिए प्रत्याशी का एलान किया गया । यशोदा देवी 2023 में हुए उपचुनाव में पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी से हार गईं थी ।
आजसू ने मनोहरपुर से दिनेश चंद्र बोयपाई को दिया टिकट, कांग्रेस से टिकट की कोशिश में थे
कौन हैं यशोदा देवी ?
यशोदा देवी आजसू के वरिष्ठ नेता दामोदर महतो की पत्नी हैं, जिनका राजनीति से गहरा नाता रहा है। झारखंड राज्य बनने से पहले दामोदर महतो जदयू पार्टी से जुड़े हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने आजसू का साथ दिया। दामोदर महतो के निधन के बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में यशोदा देवी ने आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ा और पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो को कड़ी टक्कर दी। उस चुनाव में उन्हें कुल 36,840 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि जगरनाथ महतो ने 71,128 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। यशोदा देवी 12वीं पास हैं ।
आजसू के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी , सुदेश महतो सिल्ली से लड़ेंगे चुनाव, पाकुड़ में नया चेहरा
डुमरी से और कौन-कौन हैं प्रत्याशी ?
डुमरी से झारखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी जेएमएम की प्रत्याशी हैं । जबकि जयराम महतो पहली बार इस सीट से अपनी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से चुनाव लड़ रहे हैं। यशोदा देवी के मैदान में आने से डुमरी का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो चुका है ।
झारखंड चुनाव 2024 में आजसू के प्रत्याशियों की लिस्ट
- सिल्ली (61) – श्री सुदेश कुमार महतो
- रामगढ़ (23) – श्रीमती सुनीता चौधरी
- लोहरदगा (ST) (72) – श्रीमती नीरू शांति भगत
- गोमिया (34) – श्री लम्बोदर महतो
- जुगसलाई (SC) (47) – श्री रामचंद्र सहिस
- मांडू (24) – श्री निर्मल महतो (तिवारी महतो)
- ईचागढ़ (50) – श्री हरेलाल महतो
- पाकुड़ (5) – अज़हर इस्लाम
- मनोहरपुर- दिनेश चंद्र बोयपाई
- डुमरी- यशोदा देवी