रांची: रामगढ़ के नये एसपी 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार होंगे। अजय अभी विशेष शाखा में पदस्थापित है। रविवार रात को रामगढ़ के एसपी को तबादला कर दिया गया था और टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को डीआईजी ने सस्पेंड कर दिया था।
दरअसल, रामगढ़ के टाउन थाना में तैनात एसआई राहुल कुमार सिंह की रविवार को अस्वभाविक मौत हो गई। डीजीपी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया। अजय कुमार साहू पर आरोप था कि वो केस में मृत एसआई राहुल कुमार सिंह पर दवाब बना रहे थे। राहुल कुमार सिंह 22 फरवरी को रामगढ़ टाउन थाने में पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत मामले में आईओ थे। अजय कुमार साहू को सस्पेंड करते हुए एक हफ्ते में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
वही जिले के एसपी डॉक्टर विमल कुमार का तबादला देर रात कर दिया गया। उन्हे पुलिस मुख्यालय में योगदान देने के लिए कहा गया है। विमल कुमार इससे पहले सरायकेला में एसपी थे वहां भी उन्हे तीन महीने के भीतर हटा दिया गया था।