पटना : बिहार की राजनीति के लिए अगले दो दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन दो दिनों में राजनीतिक अस्थिरता का जो माहौल बना है उसका परिणाम सामने आ जाएगा। नीतीश कुमार के एनडीए में वापस जाने और इंडिया गठबंधन छोड़ने को लेकर किये जा रहे सभी संभावनाओं का समापन इन दो दिनों में हो जाना है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि आज ही बिहार में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज ही हो जाएगा का जी ! खेला और का……
मांझी के इस पोस्ट को वर्तमान में हो रहे राजनीतिक बदलाव के संदर्भ में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मांझी इस पोस्ट के माध्यम से बिहार में आज ही सत्ता परिवर्तन का दावा कर रहे है। मांझी से बिहार के वर्तमान राजनीति हालात में गुरूवार रात केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलाकात की थी। उन्होने नित्यानंद राय को बताया कि बीजेपी का जो भी फैसला होगा वो उनके साथ है, नीतीश अगर एनडीए में वापस आते है तो उनको इसमें कोई परेशानी नहीं होगी।
वही दूसरी ओर चिराग पासवान जो अबतक नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे थे अब उन्होने अपने आप को बैकफुट पर कर लिया है। बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए चिराग ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम को स्थ्गित कर दिया है। वही उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार अगर एनडीए में आते है तो उनका स्वागत है, वो पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके है। नीतीश कुमार चीनी है अगर वो आएंगे तो एनडीए में मिठास और बढ़ेगी।