पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन बड़ी रैली कर विरोधियों को चुनौती देने वाले है। बिहार में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन में चल रही खींचतान के बीच लोकसभा चुनाव के एलान से पहले बीजेपी बिहार में बीजेपी के 4 बड़े नेताओ की ताबड़तोड़ रैली करने जा रही है। पीएम मोदी की होने वाली रैली को अंतिम रूप दे देने की तैयारी हो रही है।
बीजेपी ने बिहार के 40 लोकसभा सीट को 10 कलस्टरों में बांटा है और उसके 10 प्रभारियों का चयन किया गया है जिन्हे लोकसभा चुनाव के तैयारियों के लिए लगा दिया गया है। पहले चरण में पीएम मोदी की तीन रैलियां होंगी। पहली रैली उत्तर बिहार के बेतिया में, दूसरी रैली मध्य बिहार के बेगूसराय में और तीसरी रैली दक्षिण बिहार के औरंगाबाद में होगी। रैली को सफल बनाने के लिए चंपारण कलस्टर के प्रभारी सरोज रंजन पटेल, मगध कलस्टर के प्रभारी रत्नेश कुशवाहा और मुंगेर कलस्टर के प्रभारी राजेंद्र सिंह को रवाना होने का निर्देश दे दिया गया है। रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है, जल्द इस प्रभारियों के सुझाव के आधार पर रैली की तारीख भी तय कर दी जाएगी।
बीजेपी एक तरफ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने में जुटी हुई है दूसरी ओर बिहार में अपने बड़े नेताओं की रैली की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम बिहार में जल्द करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पीएम मोदी की रैली की तरह इन तीन नेताओं के रैली की जगह और दिन तय नहीं किये जा सके है। इस दौरान बीजेपी बिहार में अन्य दलों के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए पूर्व मंत्री मंगल पांडे, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, सासंद डॉक्टर संजय जायसवाल और सांसद विवेक ठाकुर की जिम्मेदारी दे दी गई है।