पटनाः 2 जून की रात पटना के मशहूर खान सर ने अपनी शादी का रिसेप्शन पार्टी रखा था। इस पार्टी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नामचीन लोग उन्हे बधाई देने पहुंचे।
कैसी हैं और कौन है खान सर की पत्नी ? देखिए इस तरह हुई खान सर की बेगम की मुंह दिखाई… माथे पर दिखा सिंदूर
खान सर ने अपनी शादी उस वक्त की जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात थे। गुपचुप शादी करने के बाद खान सर ने अपनी बेगम एएस खान से मिलवाने के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें खान सर आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बात करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव बधाई देने के बाद खान सर से पूछते है कि शादी कब की। इस सवाल के जवाब में खान सर कहते है कि ब्याह आपके ही मॉडल पर किए है, बस घर के 10-12 लोग ही शादी में शामिल हुए।
दुल्हन के बालों में बनी ‘मछली’, देखिये Fish Hairstyle का वो VIDEO जो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में आगे खान सर कहते हैं कि हमको लगा कि हम कैसे करेंगे। हमने सोचा कहां से कॉपी करें तो आप ही का मॉडल कॉपी कर लिया। तेजस्वी के अलावा खान की की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत कई राजनीतिक हस्ती शामिल हुए खान सर के रिसेप्शन पार्टी में फिजिक्स वाला के ओनर अलख पांडे और नीतू मैम भी शामिल हुई। खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में अपने करीबी और चिन्हित लोगों को ही इनवाइट किया था। रिसेप्शन पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे थे जिन्होंने अपनी गायकी से पार्टी में सभी का मनोरंजन किया।