पटनाः लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद जेडीयू के अंदर बगावत के सुर उठने लगे है। जेडीयू के विधानपार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि वो बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होने कहा कि लोकसभा में बुधवार को सभी एक्सपोज हो गये चाहे वो सांप्रदायकि हो या धर्मनिरपेक्ष। उन्होने कहा कि बिल के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह पर गोली चलवाने वाले विवेका पहलवान की मौत, गैंगवार में गिरी थीं कई लाशें
इससे पहले जेडीूय नेता गुलाम गौस ने भी बिल लोकसभा में पास होने से पहले कहा था कि बिल मुस्लिमों के खिलाफ है उसे किसी भी कीमत पर पास नहीं होने देंगे। जेडीयू नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम ने भी इस बिल के पास होने पर अपनी नाराजगी जताई है, उन्होने कहा है कि ये बिल मुसलमानों के विरोध में है। इस बिल का विरोध किया जाएगा। बलियावी ने बयान जारी कर बताया कि लोकसभा से बिल पास होने के साथ सेक्युलर और कम्युनल दोनों नंगे हुए। इदार ए शरिया का प्रमुख होने के नाते मैंने बिल में बदलाव के लिए कई सुझाव दिए थे।इन सुझावों पर कोई पहल नहीं की गई,हम जल्द ही इदार ए शरिया की मीटिंग बुलाएंगे।वक्फ बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।यह वक्त फेसबुक और व्हाट्सएप पर लिखने का नहीं बल्कि इस बिल के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है।
लोकसभा से वक्फ बिल पास होने के बाद जेडीयू में बगावत के सुर
JDU के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी बोले
लोकसभा से बिल पास होने के साथ सेक्युलर और कम्युनल दोनों नंगे हुए@Jduonline @RJDforIndia @BJP4India @INCIndia @NitishKumar @laluprasadrjd… pic.twitter.com/63AlQsHAQJ
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 3, 2025
SBI में पैसा जमा कराने गए शख्स ने कुछ ऐसे भरी पर्ची, जिसे देखकर बैंक मैनेजर का दिमाग चकराया
जेडीूय के मुस्लिम नेताओं के उलट पार्टी के बड़े नेताओं की राय है। जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा है कि "कल की चर्चा के बाद जो भी थोड़ी बहुत भ्रम की स्थिति थी वह स्पष्ट हो गई है... स्थिति बिल्कुल साफ हो गई। अब लोगों को पता है कि कुछ लोग वोट लेने के लिए मुस्लिम समुदाय में भ्रम फैला रहे थे... बिहार में पसमांदा मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी है... जो गरीब लोग हैं उन्हें अब इस बिल से फायदा मिलेगा..."
#WATCH | दिल्ली: JDU सांसद संजय झा ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, "कल की चर्चा के बाद जो भी थोड़ी बहुत भ्रम की स्थिति थी वह स्पष्ट हो गई है... स्थिति बिल्कुल साफ हो गई। अब लोगों को पता है कि कुछ लोग वोट लेने के लिए मुस्लिम समुदाय में भ्रम फैला रहे थे...… pic.twitter.com/0ZxjbIEW88
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025