डेस्क: देश के अलग-अलग भागों में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद अब चाणक्या आईएएस कोचिंग सेंटर पर भी ताले लटकनें शुरू हो गए है। पिछले एक महीने से छात्र-छात्राओं के क्लास नहीं लिये जा रहे है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि दीवाली के बाद से ही कोचिंग संस्थान लगातार परेशान कर रहा है।
Watch Video: पिता के सामने बेेटे को व्हेल ने बोट सहित निकल लिया फिर…
ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से आई है जहां चाणक्या आईएएस कोचिंग सेंटर ने छात्रों से फ्राड कर दिया है। कई छात्रों ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने की तम्मना लिये 3 लाख रुपये से ज्यादा फीस जमा कर दिये है। छात्रों का आरोप है कि इतनी बड़ी रकम फीस में लेने के बाद भी कोचिंग संस्थान की ओर से कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को भी कोचिंग संस्थान ने बच्चों को क्लासेस के नाम पर बुलाया लेकिन जब बच्चे पहुंचे तो कोई क्लासेस ओपन नहीं थी। इसके बाद बच्चों ने और उनके पैरेंट्स ने कोचिंग के बाहर हंगामा कर दिया।
फिटजी की तरह ही चाणक्या आईएएस संस्थान के सेंटर बंद हो रहे है। छात्रों की क्लासेस शुरू नहीं होने की वजह से सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। छात्रों का कहना है कि जो लोग 2025 के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनकी दीवाली के बाद से सिर्फ 10-15 दिन की क्लासेस ही हुईं हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोचिंग संस्थान की ओर से बच्चों को बार-बार मैसेज किया जा रहा है लेकिन रेगुलर क्लासेस शुरू नहीं की जा रही हैं।कोचिंग संस्थान की ओर से लगातार बच्चों की क्लासेस को लेकर मैसेज में अपडेट दिया जा रहा है। अभ्यर्थी लगातार परेशान हैं और कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि उन्हें किसी तरह के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं।