रांची: राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अधिकारियों के साथ अपने पहली ही बैठक में खूब गर्म हो गई। जिला कृषि पदाधिकारियों को मंत्री ने मीटिंग के दौरान खूब फटकार लगाई। उन्होने अधिकारियों द्वारा सही जवाब नहीं दिये जाने पर नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से JSSC CGL में सफल हुए अभ्यर्थियों ने की मुलाकात, परीक्षा के सफल आयोजन का जताया आभार
सोमवार को कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं और उसके लाभुकों की सही जानकारी देने में जिला कृषि पदाधिकारी फिसड्डी साबित हुए तो मंत्री ने उन्हे जमकर फटकार लगाई। उन्होने रबी फसल पर राज्य स्तरीय कार्यशाला के दौरान सही रिपोर्ट पेश नहीं करने पर अधिकारियों को अल्टीमेटम भी दिया कि वो 31 दिसंबर तक अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन करें वो अचानक किसी भी लाभुक किसान को खुद फोन कर जानकारी लेंगी।
'मीटिंग में चाय-नास्ता करने और मक्खी मारने नहीं आये'
शिल्पी नेहा ने कृषि विभाग के अधिकारियों की लगाई ऐसी क्लास
जिला कृषि पदाधिकारी नहीं दे पाएं मंत्री के सवाल का जवाब@ShilpiNehaTirki @bandhu_tirkey @INCJharkhand_ @GAMIR_INC @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand @RJD4Jharkhand… pic.twitter.com/DlaueXR6r5
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 23, 2024
‘आपको ग्रामीण विकास मंत्री नहीं बनाया, हेमंत सोरेन का पुतला फूंकेंगे’ मंत्री इरफान आंसारी और कार्यकर्ताओं की बातचीत का वीडियो वायरल
मीटिंग के दौरान शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यशौली में सुधार लाए। मीटिंग में वो चाय नास्ता करने या मक्खी मारने नहीं आये है। सबसे पहले मंत्री ने बोकारो के जिला कृषि पदाधिकारी से योजना और लाभुकों को लेकर रिपोर्ट मांगी तो अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद मंत्री ने धनबाद, दुमका, गोड्डा सहित कई जिलों के विभागीय योजनाओं को लेकर सवाल पूछे तो किसी के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था, मंत्री के सवाल पर पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया। अधिकारियों के इस रवैये से मंत्री खूब नाराज हुई, उन्होने कहा कि वो अगली बार मीटिंग में आये तो पूरी तैयारी के साथ आये। मंत्री ने 31 दिसंबर तक अलग अलग कार्यशाला का आयोजन कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उसके बाद 2 से 3 जनवरी 2025 तक राज्य कृषि निदेशक को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होने कहा कि धरातल पर योजना की हकीकत और लाभुकों की संख्या को विशेष तौर पर अंकित करें, क्योकि जो रिपोर्ट इस बार पेश किये गए वो काफी निराशाजनक है।