धनबाद : रांची से आई एसीबी की टीम ने धनबाद के गोविंदपुर थाना में तैनात दारोगा विक्रम कुमार को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दारोगा के खिलाफ मिली शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने विक्रम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर चली गई। एसीबी की टीम दारोगा से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
एसीबी का दूसरा एक्शन बुधवार को गुमला जिले में देखने को मिला जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और उसके कम्प्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा। शिक्षा पदाधिकारी शिक्षिका कुंती कुमारी को दोषमुक्त करने के लिए रिश्वत ले रहा था।