रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में आजसू विधायक लंबोदर महतो के सवाल को लेकर जवाब देते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों की अंतिम सूची अब ग्रामसभा ही फाइनल करेगी। भौतिक सत्यापन के बिना अंतिम सूची जारी नहीं की जाएगी। इस मामले में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी।
प्रखंड स्तर पर जो कमेटी बनी है उसकी सूची भी अब ग्रामसभा को भेजी जाएगी। इस योजना में अनियमितता को लेकर जो शिकायतें मिली है उसमें सुधार किया जा रहा है और इसी को देखते हुए ये फैसला किया गया है।
ऐसे शिकायतें मिली की जिनकी अबुआ आवास मिल गया है, वे भी आवेदन कर रहे है। लेकिन अब सभी आवेदनों की जमीनी सच्चाई जानने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में अनियमितता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रखंड कार्यालय में प्राथमिकता की सूची तैयार की गई है उसमें जनप्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया गया है। सरकार ने इस योजना को लेकर जो संकल्प जारी किया है, उसमें स्पष्ट है कि ग्रामसभा की प्राथतिकता सूची से लाभुक का चयन करना है। इसकी खुलेआम अनदेखी की जा रही है। योजना के तहत उन गरीब परिवार को तीन कमरों वाला पक्का मकान दिया जाना है, जिनके पास मकान नहीं है। मगर गड़बड़ी की जा रही है। मनमाने तरीके से सूची तैयार की गई है। इसमें एकल महिला प्रधान परिवार और दिव्यांग परिवार के लाभुकों का ख्याल नहीं रखा गया है।