रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा रांची के हरमू स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय को लेकर दिये गये नोटिस को लेकर सियासत गर्म हो गई है। हालांकि बीजेपी ने किसी प्रकार के नोटिस मिलने से इंकार किया है।
वही आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि जिस दो मंजिले भवन में बीजेपी ऑफिस चल रहा है वह नियमानुसार नहीं है। उन्होने कहा कि आवास बोर्ड के रिकार्ड के अनुसार एमआईजी का वह भवन रविंद्र शेखर पासवान के नाम पर है और वह आवासीय भवन है। उन्होने कहा कि कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी अबतक जवाब नहीं आया है। बोर्ड ने अबतक 250 से अधिक आवंटियों को नोटिस किया है। केवल बीजेपी को ही टारगेट करके काम नहीं किया जा रहा है, आजसू और जेएमएम कार्यालय को लेकर आवंटियों को नोटिस दिया गया है। बीजेपी कार्यालय द्वारा आवास बोर्ड का नोटिस रिसीव नहीं किया जा रहा है। कई बार नोटिस लेकर गए लोगों को वापस लौटना पड़ा तो नोटिस को चिपका दिया गया। 15 दिन बाद इन मामलों की समीक्षा के बाद कठोर कदम उठाया जाएगा। अगर रविंद्र शेखर पासवान जिनके नाम पर बीजेपी कार्यालय का भवन है, कि ओर से जवाब नहीं आता है तो उनका डीड भी रद्द हो सकता है।
बीजेपी ऑफिस को लेकर आवास बोर्ड की कार्रवाई से उपजे विवाद पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के कार्यालय सचिव हेमंत दास ने कहा कि आवास बोर्ड का कोई भी नोटिस बीजेपी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है, दूसरी बात है कि सिर्फ बीजेपी का ही कार्यालय आवासीय भवन में नहीं चल रहा है। कांग्रेस के पृष्टिभूमि वाले आवास बोर्ड के अध्यक्ष सुर्खियों में रहने के लिए पॉलिटिकल स्टंट कर रहे है।
झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा के अलावा आजसू कार्यालय भी हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चलता है। इसी तरह इन दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कैंप कार्यालय भी हरमू हाउसिंग कॉलोनी में H-105 में चल रहा है।उसी तरह प्रदेश राजद कार्यालय भी एचईसी (HEC) के आवासीय बी-टाइप सेक्टर में चल रहा है।