रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ड्रीम योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले और खराब प्रदर्शन करने वाले तीन जिलों के डीसी को शो कॉज नोटिस दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि इस योजना की ऐसी सुस्त रफ्तार इन जिलों में क्यों है। राज्य सरकार ने पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और चतरा के डीसी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पलामू की प्रगति 0.94, पश्चिमी सिंहभूम में 0.82 और चतरा में सबसे कम 0.66 प्रतिशत ही रहा है। जबकि सिमडेगा में सबसे बेहतर 29 प्रतिशत, जामताड़ा में 20 प्रतिशत और लोहरदगा में 16 प्रतिशत रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी अपने इसी योजना के तीसरे चरण में अलग अलग जिलों में जाकर लाभार्थियों को परिसंपत्ति का वितरण कर रहे है और योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे है।