पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के टाइम टेबल को लेकर नीतीश कुमार और केके पाठक के बीच चल रही रस्साकस्सी के बीच केके पाठक को आखिरकार झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री के आदेश को अनदेखा कर केके पाठक दिल्ली चले गए। विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री द्वारा उनके आदेश की आलोचना के बाद भी पाठक अड़े रहे। छात्रों के लिए उन्होने समय सारिणी तो बदल दी लेकिन शिक्षक के मामले में अड़े रहे।
आखिरकार बुधवार को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्कूल के नये समय सारिणी का एलान किया। सरकारी स्कूल अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। इस फैसले को तत्काल शिक्षा विभाग ने जारी करने का आदेश दिया है।