लोहरदगा : गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप शनिवार देर रात लगभग दो बजे अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन बरगद पेड़ से टकराई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बराती घायल हो गए। मृतक बच्ची गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के दहुडरह गांव निवासी चंद्रदेव साहू के पुत्री प्रीति कुमारी थी, जो रिश्ते में दुल्हा की फूफेरी बहन थी। स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 01डीडी 6651 सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव से गुमला जिले के लरंगो गांव बारात लेकर गई थी। जहां से वापस लौटने निंगनी के क्रम में यह दुर्घटना हुई। जिसमें स्कॉर्पियो वाहन में सवार एक बच्ची की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। बाराती गाड़ी के दुर्घटना होने के सूचना मिलने के साथ ही सेन्हा थाना पुलिस की गश्ती दल मौके पर पहुंची।
जिसके बाद सेन्हा थाना के सहायक अवर निरीक्षक साहेब कुंवर पुलिस जवानों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस वाहन से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया। बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत निंगनी गांव गुमला जिले के लरंगो गांव बरात गई थी, जहां से रात लगभग दो बजे वापस निंगनी गांव लौट रही थी। इसी क्रम में अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन बरगद पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन सवार एक बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बरगद पेड़ से स्कार्पियो वाहन के टक्कर होने पर उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण उठकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलें और घायलों को वाहन से बाहर निकालने में पुलिस का सहयोग किया। सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रक्रिया पूरी की जा रही है।