डेस्कः सोशल मीडिया पर रोजाना कोई भी वीडियो वायरल हो रहा है। कभी किसी का डांस इंटरनेट पर छा जाता है, तो कभी किसी की अनोखी हरकत। लेकिन, इस बार जो वीडियो लोगों के बीच चर्चा का कारण बना हुआ है, उसने सभी को चौका दिया है। दरअसल, एक शख्स का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स दावा करता है कि वह 4 घंटे तक पेड़ पर फंसा रहा क्योंकि नीचे एक मलायन टाइगर घूम रहा था!
एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को जंगल के बीच एक ऊंचे पेड़ से लटकते हुए देखा जा सकता है, जबकि नीचे उसकी गिरी हुई मोटरसाइकिल दिखाई देती है। उसी दौरान झाड़ियों के बीच एक बाघ जैसी आकृति घूमती नजर आती है, और उसके डरावने गुर्राने की आवाजें सुनाई देती हैं। जैसे-जैसे रात बढ़ती है, वीडियो में आदमी की सांसें तेज़ होती जाती हैं, जिससे माहौल और भी रोमांचक और डरावना बन जाता है। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा देख और शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि, यह वीडियो पहले टिकटोक पर पोस्ट किया गया था, जहां इसे अब तक चार मिलियन (40 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बाद में यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @thesmartlocalmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
View this post on Instagram
वायरल होने के बाद जब इस वीडियो की जांच की गई तो सामने आया कि इस वीडियो को फहद एमके (Fahad Mk) नाम के एक यूट्यूबर ने बनाया है, जो अर्बन लीजेंड्स और सुपरनैचुरल कंटेंट से जुड़े ड्रामैटिक वीडियोज बनाने के लिए मशहूर हैं। फहद के यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ हैं, जबकि उनके TikTok पर 51,000 और फेसबुक पर 96,000 फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर भी इस टाइगर के वीडियो ने धमाल मचा दिया है, अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज़, 3.9 लाख लाइक्स और करीब 8,000 कमेंट्स मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद इस वीडियो पर लोगों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा- यह कितनी डरावनी स्थिति है।” दूसरे ने लिखा- “यह तो किसी डरावने सपने जैसा लग रहा है।” कई लोगों ने इस वीडियो को गलत बताया और शख्स की आलोचना करने लगे। एक शख्स ने लिखा- “बस व्यूंज के लिए बनाई है ये वीडियो।” दूसरे ने लिखा- “इसे पता नहीं क्या की बाघ भी पेड़ पर चढ़ सकते हैं।”
CJI पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर को कोई मलाल नहीं, बताया कैसे जुटाई इतनी हिम्मत





