लोहरदगाः रविवार रात लोहरदगा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। लोहरदगा-बेड़ो एनएच पर सेरेंगहातू चर्च के पास एक तेज रफ्तार कार ने शादी समारोह में जा रहे बारातियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
तेजी से बढ़ेगा पूरे झारखंड का तापमान, फिर होगी बारिश; जानें अगले 1 हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मिली जानकारी के अनुसार, सेरेंगहातू के तोडार गांव के रहने वाले अर्जुन उरांव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बाराती चर्च टोला जा रहे थे। इसी दौरान लोहरदगा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार सड़क पर चल रहे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई और बारात में जा घुसी। इस हादसे में राजेश उरांव और लक्ष्मी उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
झारखंड में मॉब लिंचिंग!, गांव वालों ने सिर्फ इस बात के लिए सलीम खान को पीट-पीटकर मार डाला
इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने आनन-फानन में घायल बारातियों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। नाराज ग्रामीणों ने कार सवार को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कार सवार आशीष उरांव किस्को प्रखंड के बगडू थाना क्षेत्र के आर्या गांव का रहने वाला है।