दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में बुधवार को चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। हादसे के दौरान कार लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी मार्ग) पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी। कार में आग लगने के बाद किसी तरह से चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते पूरी कार रोड पर ही जलकर खाक हो गई। कार खानपुर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी।
कार चला रहे ड्राइवर की पहचान जामिया नगर निवासी शकील अहमद के रूप में हुई है। गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे अंबेडकर नगर थाने में एक कार में आग लगने की सूचना मिली। आग लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से खानपुर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी।
हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, हरिद्वार पुलिस की रेड में 4 महिलाएं सहित 9 गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक कार बुरी तरह जल चुकी है। जामिया नगर निवासी शकील अहमद नामक ड्राइवर ने बताया कि जब वह गाड़ी चला रहा था तो अचानक उसकी कार में आग लग गई। वह तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।
दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में चलती कार में लगी आग
ड्राइवर ने कार से कूदकर बचाई जान pic.twitter.com/NVeJNJNRjU
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 3, 2025
वहीं दिल्ली के द्वारका सेक्टर-24 इलाके में बुधवार तड़के एक गैराज में भीषण आग की चपेट में आने से 11 कारें जलकर खाक हो गईं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1.30 घंटे के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली। दमकल विभाग का कहना है कि उनको बुधवार तड़के 2.58 बजे आग लगने की जानकारी मिली। आग पर सुबह करीब 4.30 बजे तक काबू पाया जा सका।
पटना में सुबह-सुबह लग गई आग, सिलेंडर रिसाव के बाद अगलगी में 4 दुकानें खाक