डेस्कः बिहार के दानापुर थाना इलाका स्थित होटल बजट इन में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब पुलिस उसके मालिक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेगी। होटल भी जब्त हो सकता है। रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने इसे लेकर केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश जारी किये हैं। इस मामले में पहले ही केस दर्ज नहीं करने को लेकर कंकड़बाग के तत्कालीन थानेदार को लाइन हाजिर किया गया था। नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी वीडियो को वायरल भी किया था। होटल में अश्लील वीडियो बनाई गई, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रावधानों के तहत आती है।
पुलिस उन सोशल साइट से भी जानकारी लेगी जिस पर वीडियो वायरल किया गया था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिस होटल में घटना हुई उसके पास लाइसेंस है या नहीं। रेंज आईजी जीतेंद्र राणा ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। होटल संचालक के ऊपर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रावधानों के तहत पुलिस कार्रवाई करेगी। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए हैं। इस कांड में शामिल फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए हैं।
अब तक पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि होटल बजट इन में कमरा बुक कराने वालों की उम्र तक नहीं देखी गई। न ही कमरा लेते वक्त आईडी की जांच की गई। जो आईडी होटल में दी गई उसमें तस्वीर भी साफ नहीं है। यहां तक कि रजिस्टर पर कमरा लेने वाले का नाम-पता तक नहीं लिखा गया था। इन सभी बातों का जिक्र पुलिस केस डायरी में करेगी।
पुलिस को होटल संचालक की तलाश है। वह फरार है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है, लेकिन पता नहीं चल सका। दानापुर थाने की पुलिस होटल संचालक का वारंट फिर कुर्की-जब्ती लेगी। 22 जुलाई को दानापुर थाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
आरोप था कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक आरोपित ने छात्रा को मिलने होटल बुला लिया। इसके बाद उसके साथ गलत हरकत की वीडियो बना ली। फिर वीडियो को दिखाकर उसने दोबारा उसे होटल में बुलाया। उसके अलावा उसके दोस्त भी वहां मौजूद थे। वहां नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपितों ने नाबालिग से घर के जेवर मंगवाने शुरू कर दिये थे।
शादी के 4 दिन बाद ही क्रूरता, पत्नी के मुंह में गुटखा थूका, बनाया अप्राकृतिक संबंध
भारतीय किसानों को बर्बाद करना चाहता है अमेरिका, आखिर क्यों पटरी से उतर गई ट्रेड डील? समझिए







