रांचीः गुरूवार देर रात रांची से प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस में आग लग गई। रामगढ़ के कुजू डायवर्सन के पास देर रात करीब एक बजे ये हादसा हुआ।
प्रयागराज महाकुंभ जाने के दौरान UP के जौनपुर में सड़क हादसा, झारखंड के 5 श्रद्धालु समेत 9 की मौत
पृथवी बस रांची से श्रद्धालुओ को लेकर प्रयागराज जा रही थी तभी कुजू डायवर्सन के पास बस में आग लग गई। बस में आग लगने से बस के ड्राइवर आंशिक तौर पर झुलस गए, अच्छी बात ये रही की इस हादसे में कोई बस यात्री घायल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी और बस जलकर खाक हो गई।बताया जाता है कि पृथ्वी बस JH 01FR 2771 श्रद्धालुओं को लेकर रांची से प्रयागराज जा रही थी जो कि कुजू ओपी क्षेत्र के हैसागढ़ा के समीप इस हादसे की शिकार हो गई।