पटनाः राजधानी पटना के एक वेयरहाउस में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इस अगलगी में लाखों रुपये के नुकसान की शुरुआती जानकारी सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाईपास थाना क्षेत्र एनएच-30 के पास की यह घटना है। यह सोलर हाउस का वेयरहाउस बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त वेयरहाउस के अंदर कुछ लोग मौजूद थे। हालांकि, यह सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे। बताया जा रहा है कि इस आग ने बड़ी जल्दी विकराल रूप ले लिया और फिर धीरे-धीरे पूरा वेयरहाउस इस आग की चपेट में आ गया है।
रील की जानलेवा सनक, महिला ने साड़ी में लगा ली आग, जलते पल्लू संग किया डांस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेयरहाउस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वेयरहाउस में लगी आग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें धुएं के गुब्बार को साफ तौर से देखा जा सकता है। काफी दूर से ही यह धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है। इस अगलगी में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
कई सांसदों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, दो घंटे तक हवा में अटकी रही जान
हालांकि, अगलगी के दौरान लाखों रुपये के सामान के जल जाने की फिलहाल शुरुआती जानकारी सामने आ रही है। आग लगने की वजहों का भी अभी पता नहीं चल सका है। इधर आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। पटना सिटी DSP फायर ब्रिगेड गया नंद सिंह ने कहा, “आज सुबह सोलर प्लेट के गोदाम में आग लग गई… किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी…”
#WATCH पटना बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास एक ऊर्जा पैनल गोदाम में आग लग गई। लगभग 8-10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है।#BiharNews #patnanews pic.twitter.com/HAbYIoQhEB
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 11, 2025







