रांचीः मंगलवार को एसीबी की टीम ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनच चौबे से जुड़े हुए मामले को लेकर अशोक नगर स्थित प्रीहोम-होयिोपैथिक क्लिनिक पर छापेमारी की। इस दौरान एसीबी की टीम ने क्लिनिक से जुड़े कागजातों की जांच की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। यह होमियोपैथिक क्लिनिक विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी की है। लेकिन इसे उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी चलाती है।
हजारीबाग के गोंदुलपारा खनन परियोजना की जनसुनवाई के दौरान बवाल, कुर्सियां फेंकी गई जमकर चले लाठी-डंडे
दरअसल, विनय चौबे मामले की जांच के दौरान एसीबी को जानकारी मिली थी कि शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी एक होमियोपैथिक डॉक्टर हैं और वह उक्त क्लिनिक का संचालन करती हैं। हालांकि पूछताछ के दौरान शिपिज त्रिवेदी ने एसीबी को यह जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी वहां प्रैक्टिस करती हैं।
झारखंड शराब घोटाला में कारोबारी नवीन केडिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, ACB की कार्रवाई
इस जानकारी के आधार पर जब एसीबी ने आगे जांच की, तो यह सामने आया कि प्रीहोम-होमियोपैथिक क्लिनिक शिपिज त्रिवेदी के स्वामित्व वाली संस्था है। वित्तीय लेनदेन से इसकी पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को क्लिनिक पहुंचकर जांच की और कई दस्तावेज जब्त किए।




