गिरिडीहः सोमवार को गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। चोरी की चांदी के जेवरात और चांदी की सिल्लियों के साथ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जब्त की गई चांदी की कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
रामगढ़ में राहुल दुबे गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, कार्रबाइन समेत कई हथियार बरामद
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचला मिली थी कि धनवार थाना क्षेत्र में चोरी की चांदी को बेचने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद सूचना का सत्यापन किया गया और एंटी क्राइम जांच के दौरान धनवार इलाके में एक स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई।
रांची के ओरमांझी से लापता कन्हैया 61 दिनों बाद कोडरमा से बरामद, अंश-अंशिका के बाद पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी
तलाशी के दौरान कार से छह चांदी की सिल्लियां, जिनका कुल वजन 32 किलोग्राम से अधिक है, बरामद की गई। इसके साथ ही चांदी के बने पायल, बिछिया, चेन, ब्रेसलेट, पानपत्ता सहित कई अन्य जेवरात जब्त किये गए। पुलिस के अनुसार, बरामद चांदी की कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
गजब! बेचते थे बच्चों के अंग, कराते थे देह व्यापार; रांची पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि इस मामले में कार चालक हजरत अंसारी जो धनवार का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये धनवार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में इसे बेचने की फिराक में थे।
रामगढ़ के पंचवटी अपार्टमेंट में बैंक मैनेजर के फ्लैट में चोरी, लाखों के जेवरात और सामान ले उड़े चोर
चोरी के जेवरात की बिक्री की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसने छापेमारी की पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस चोरी में शामिल अन्य गिरोह के सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।




