रामगढ़ः शहर के रामगढ़ कॉलेज के पास पंचवटी अपार्टमेंट फेज-वन में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 20 से 25 लाख के जेवरात और अन्य सामानों की चोरी की है। चोरी की यह घटना फ्लैट में किराये पर रह रहे पंजाब नेशनल बैंक, गिद्दी शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार के फ्लैट में हुई है।
कैरव गांधी का 6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, जमशेदपुर का सोनू पुलिस हिरासत में, बिहार में भी चल रही हैं छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार 17 जनवरी को अपने पैतृक गांव छोटकाकाना गए थे।जब 18 जनवरी की शाम वे लौटे तो उन्होंने अपने फ्लैट का ताला टूटा पाया।अंदर जाने पर देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ और सारे सामान कमरे में बिखरे हैं।अलमीरा देखा तो करीब 20-25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 40 हजार कैश और अन्य सामान गायब थे।
गजब! बेचते थे बच्चों के अंग, कराते थे देह व्यापार; रांची पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने अपार्टमेंट के एक अन्य फ्लैट का भी ताला तोड़ा था।लेकिन वह फ्लैट खाली होने के कारण वहां से कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं चोरों ने बैंक मैनेजर के उसी कमरे का ताला तोड़ा, जिसमें आलमीरा रखा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरों को पहले से पूरी जानकारी थी।
गैंग का भंडाफोड़ः रांची में बच्चों का अपहरण कर मंगवाते थे भीख, बिहार से बंगाल तक फैला है नेटवर्क
अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने सोसाइटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बीते एक सप्ताह से खराब है और ठीक करने के लिए गया हुआ है, जिसके कारण चोरी की घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी। हालांकि अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड तैनात है। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।इधर घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।




