हजारीबागः शराब और भूमि घोटाले के आरोपी और हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद विनय सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने उनके हजारीबाग स्थित शोरूम को सील कर दिया है। रविवार को दिनभर उनके शोरूम की तलाशी ली गई उसके बाद इसे सील कर दिया गया।
नेक्सजेन संचालक विनय सिंह के ठिकानों से 198 फाइलें, 27 सीपीयू, 4 डीड, 2 मोबाइल, एक लैपटॉप जब्त, शराब घोटले में ACB का कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम रविवार सुबह 7:30 बजे के आसपास ही हजारीबाग पहुंच गई थी और कुछ ही घंटे में कार्रवाई करते हुए शोरूम को सील कर दिया गया। रविवार को टीम ने हजारीबाग में लगभग 8 घंटे जांच की। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान गाड़ी के शोरूम के बाहर एक नोटिस भी लगाया है, जिसमें लिखा गया है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची थाना कांड संख्या 9/25 दिनांक 20. 5.2025 के अनुसंधान में क्रम में तलाशी की कार्रवाई दिनांक 28.09.2025 को पूर्ण नहीं होने के कारण इस प्रतिष्ठान को अस्थायी रूप से सील किया जाता है।





