रांचीः शुक्रवार की सुबह कांके थाना क्षेत्र के कांके रोड़ पर तेज रफ्तार टाटा-407 ने मां-बेटा को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूल जा रही मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
झारखंड में एक सितंबर से महंगी होगी शराब, सरकार ने वैट घटाया पर मल्टीपल टैक्स लगाए
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कांके रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से इस रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। आक्रोशित लोग ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कार में विधानसभा अध्यक्ष का बोर्ड लगाकर घुम रहे थे 3 लड़के, जयराम महतो की पार्टी JLKM का लिखा था नाम, पुलिस ने पकड़ा
आपको बता दें कि रांची में इस महीने में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले 10 अगस्त को हरमू रोड पर भी एक फॉर्च्यूनर कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक बच्ची सहित सभी तीन लोगों की मौत हो गई थी।







