डेस्कः बिहार के समस्तीपुर में अवैध संबंध को लेकर पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के लगुनियां रघुकंठ गांव में 30 साल के युवक सोनू कुमार जो पेशे से ऑटो चालक था उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसकी पत्नी स्मिता झा और ट्यूशन टीचर हरिओम कुमार पर लगा है। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रांची में युवती पर नहीं हुआ एसिड अटैक, पेट्रोल छिड़कर किया गया हमला, मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई जांच के बाद पुलिस का बयान
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सोनू ऑटो लेकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। अगली सुबह उसका शव घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। परिजनों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
बिहार में होमगार्ड अभ्यर्थी से एंबुलेंस में गैंगरेप, फिजिकल टेस्ट के दौरान हुई थी बेहोश
डीएसपी सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक की पत्नी और गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक हरिओम के बीच अवैध संबंध की पुष्टि हुई है।कुछ दिनों पूर्व सोनू ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद विवाद हुआ और सोनू ने हरिओम को घर आने से मना कर दिया था।
बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन, चुनाव से पहले नीतीश कुमार की एक और बड़ी घोषणा
मृतक के पिता का आरोप है कि बहू ने अपने प्रेमी और अन्य दो-तीन लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया है।हत्या के पीछे पारिवारिक कलह, अवैध संबंध और बदनामी का डर प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। पुलिस सभी साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।







