जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के यशोदानगर में महावीर झंडा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। शारदा राम बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जख्मी होने वालों में पप्पू सिंह, विजय प्रसाद, प्रदीप वर्मा, शशि प्रसाद, डे विजय कुमार और एक बच्चा शामिल है।इनमें से चार को इलाज के लिए टाटा मोटर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया है।
प्रिंसिपल पर लगा छात्रा से गंदी बात करने का आरोप, रात में कॉल करने का बनाता था दवाब
घटना के संबंध में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह ने बताया कि शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति अपना झंडा लेकर विसर्जन जुलूस निकाला था। इस दौरान यशोदा नगर के सुब्बा राव के घर के पास झंडा पूजन के लिए हर वर्ष की तरह विसर्जन को रोका गया। इस दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार में झंडा का एक भाग संपर्क में आ गया। जिससे पूरे बांस में करंट फैल गया और झंडा का बांस पकड़े 6 लोग झुलस कर बेहोश हो गये।