डेस्कः आईपीएल-2025 में सबसे बड़ा सवाल और सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और चेन्नई सुपरकिग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल से कब संन्यास ले रहे है। 5 अप्रैल को जब दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबले में चेपॉक स्टेडियम में मैच देखने धौनी के माता-पिता पहली बार स्टेडियम आये तो इस अटकल ले और हवा ले ली कि धौनी आईपीएल से संन्यास ले रहे है। क्योकि इतने लंबे क्रिकेट कैरियर में धौनी के माता-पिता कभी भी उसका मैच देखने स्टेडियम नहीं आये।
धौनी लेने जा रहे है IPL से संन्यास! पहली बार मैच देखने पहुंचे माता-पिता, साक्षी और जीवा भी हैं साथ
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में धौनी के माता-पिता के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मैच देखने आये थे। इसके बाद कयास और तेज हो गये कि क्या धौनी अपनी अंतिम पारी खेल रहे है। लेकिन मैच खत्म होने के बाद भी धौनी की ओर से न ही चेन्नई सुपर किग्स की ओर से ऐसे कोई बयान आये जो ये संकेत दे कि माही संन्यास ले रहे है। दिल्ली के साथ उस मुकाबले में चेन्नई की हार हुई और धौनी ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली।
Viral Video: हैदराबाद में फिल्डिंग करते-करते 21 वर्षीय बीटेक छात्र को हार्ट अटैक, मैदान में ही हो गई मौत
धौनी के रिटायरमेंट को लेकर नया बयान आया है जो उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर है। धौनी ने ये कहा है कि वो कबतक खेलेंगे इसका फैसला उनका शरीर लेगा, इसके लिए उनके पास 10 महीनें है। यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में धोनी ने इस बारे में बात की और कहा कि वो इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। संन्यास के सवाल पर धौनी ने कहा, “फिलहाल तो नहीं। मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं और मैंने इसे एकदम सरल रखा है. मैं एक बार में एक साल का सोचता हूं। मैं अभी 43 का हूं, इस जुलाई में मैं 44 साल का हो जाउंगा.”
ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, दिग्वेश राठी को मिली इस करतूत की सजा
धौनी ने आगे कहा, “मेरे पास 10 महीने हैं ये फैसला करने के लिए कि मुझे एक साल और खेलना है या नहीं। ये फैसला मैं नहीं कर रहा हूं, ये आपका शरीर तय करता है कि क्या आप खेल सकते हो या नहीं खेल सकते.”हालांकि धौनी का जो बयान आया है वो आईपीएल-2025 शुरू होने से पहले का है जिसमें धौनी कह रहे है कि वो एक साल का प्लान बनाकर चलते है और उनका शरीर तय करेगा कि वो खलेंगे या नहीं। दिल्ली के साथ मुकाबले में धौनी पिछले तीन मैचों से बेहतर स्थिति में दिखे और नीचले क्रम में नही आकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये। इससे संकेत मिल रहे है कि वो सीजन के बचे हुए मैच भी खेलेंगे।