बोकारोः बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर गुरूवार को विस्थापितों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद डीसी विजय जाधव और एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बीएसएल प्रबंधन के साथ बैठक कर विस्थापितों की समस्या का समाधान किया। बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया है। मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने पर सहमति बनी है। लाठीचार्ज को लेकर डीसी ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) बीएसएल प्लांट श्री हरि मोहन झा को गिरफ्तार किया गया है। उनसे लाठीचार्ज करने के फैसले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बोकारो बंद के दौरान उपद्रव, तेनु नहर को दो जगह काटा, जिले में होगा जलसंकट, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी
नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिटेड प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पास प्रदर्शन के मामले पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने बैठक की। इस बैठक में विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को BSL प्रबंधन ने मान लिया हैै। जिसमें मुख्य निम्न बातें शामिल है।
– ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा। वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
– वहीं,मृतक के परिजनों को (रु.) 20 लाख रमुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना बीएसएल प्रबंधन ने किया स्विकार।
– साथ ही, बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार एवं (रु.) 10,000/- मुआवजा देने को राजी।
वहीं, अन्य मांगों के लिए बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे।
उपरोक्त सभी बातों को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास को प्रत्येक माह अनुश्रवण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।