रांचीः उलगुलान न्याय महारैली (Ulgulan Rally) पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमारा किया। उन्होंने कहा कि रांची में इंडी गठबंधन की ओर से आयोजित रैली में देश, विरोधी सनातन विरोधी, झारखंड विरोधी, विकास विरोधी लोगों का जमावड़ा हो रहा है। इसमें वही लोग शामिल हो रहे हैं, जिसने झारखंड को बेचने और खरीदने का काम किया है। वह शनिवार को पार्टी का मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
सनातनी विरोधी है उलगुलान न्याय महारैली
मरांडी ने कहा कि आम लोगों की भी यही राय है। इंडी गठबंधन की ओर से शहर में जगह-जगह रैली को लेकर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस बारे में एक आम आदमी से उनकी बात हुई। उनका कहना था कि यहां जुटने वाले सभी देश, विकास, सनातन और झारखंड के विरोधी रहे हैं। अगर देश में बीजेपी के सरकार नहीं बनती और अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री नहीं होते तो झारखंड अलग राज्य नहीं बन पाता।
हेमंत अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा की रैली शामिल होने वाले लोग सत्ता में आने पर सारा समय लूटने में लगाते हैं। हेमंत सोरेन 4 साल सरकार में रहे। आज वे जेल में हैं। जैसे जैसी करनी वैसी भरनी वाली कहावत उनपर पर चरितार्थ हो रही है। सत्ता मिलने के बाद नदी, बालू, पहाड़ तक नहीं छोड़ा। राजमहल के पहाड़ को खोद दिया। राजमहल में 1000 करोड़ के पत्थर का अवैध खनन हुआ है।
बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग
बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चुनाव आयोग पहुँच कर रविवार को होने वाली उलगुलान न्याय महारैली (UlgulanRally) रैली मे हो रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता का कथित उल्लंघन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई । प्रतिनिधिमंडल मे विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा मौजूद थे। रैली को लेकर जिस तरह इंडी गठबबंधन के सहयोगी दलों ने झंडा बैनर का खुलेआम गाड़ियों पर पोस्टरों /होर्डिंग मे लगाया है वो आचार संहिता का उल्लंघन् है।।