जमुई : चिराग पासवान के दो बहनोई आमने सामने हो गए है। बहनोई अरूण भारती के खिलाफ बड़े बहनोई अनिल साधू चुनाव प्रचार में उतर आये है। जमुई में आरजेडी की सभा को संबोधित करते हुए बड़े जीजा अनिल साधू ने कहा कि हम चिराग पासवान के खांटी जीजा है, यहां वाला तो ऑस्ट्रेलिया वाला बहनोई है।
पिछले दो बार से जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे चिराग पासवान इस बार अपने पिता के पारंपरागत सीट हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है, ऐसे में उन्होने जमुई सीट से अपने बहनोई अरूण भारती को उम्मीदवार बनाया है, उनके खिलाफ आरजेडी ने अर्चना रविदास को चुनाव मैदान में उतारा है। आरजेडी की ओर से चुनाव प्रचार करने आये चिराग पासवान के बड़े जीजा ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरा परिचय सभा में दिया कि ये चिराग के बहनोई है, अरे हम चिराग के खांटी बहनोई है और यहां वाला जो बहनोई है वो आस्टेलिया वाला है। एक गाना था कि परदेसियों से न अखियां मिलाना, हाथ हिलाकर कहिये इनसे अखियां नहीं मिलाना है। और यहां के जो वर्तमान सांसद है ठुमका लगाने वाले मेरे साला साहब कट्टो के लहरी छमक छल्लों रानी है। अबकी बार जमुई के लोग छोड़ेंगे नहीं, इस बार हाजीपुर में उनका ठुमका गिराएंगे, हम साधू पासवान है और तेजस्वी के हनुमान है आप मोदी के हनुमान बनते रहिये।
अनिल साधू ने आगे चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि पूछिये चिराग पासवान से क्या कहते थे, भारतीय जनता पार्टी ने हमारे पिता और बाबा साहेब अंबेडकर का मूर्ति तोड़ने का काम किया, ये आरोप साधू पासवान नहीं चिराग लगाते थे और उनके आंख में पानी नहीं है, अपने पिता और बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान सहने वाला आदमी आज जमुई छोड़कर भाग रहा है। उन्होने सभा में मौजूद जनता को कहा कि आप हेलिकाप्टर वाला उम्मीदवार को दिल्ली में कहां खोजियेगा, पता भी नहीं चलेगा। आरजेडी की उम्मीदवार यही लक्ष्मीपुर की है यही मिलेंगी।
जमुई में जीजा के खिलाफ जीजाः चिराग के बड़े जीजा बोले-हम है खांटी बहनोई, यहां वाला तो है ऑस्ट्रेलिया वाला बहनोई

Leave a Comment
Leave a Comment