रांची : युग -द्रष्टा,युग-स्रष्टा,युग-प्रवर्तक, राष्ट्र- चिंतक, वेदों के पुनरुद्धारक,महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता के आदि उदघोषक,आर्य समाज के प्रवर्तक/संस्थापक, भारतीय संस्कृति के रक्षक,वैदिक अध्यात्मवाद के पुरोधा,महान वैदिक प्रवक्ता, दया की प्रतिमूर्ति, देव दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म-जयंती पर डीएवी कपिल देव में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ग छह और सात के बच्चों ने भाग लिया। हवन के बाद व वरिष्ठ शिक्षक एसके राणा और
ए आई गुरु ने स्वामी दयानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनसे संबंधित कई प्रसंगों का वर्णन किया इस अवसर पर स्वामी दयानंद जी के चित्र तथा प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए गए । बाद में बच्चों को स्वामी दयानंद जी की जन्मस्थली टंकारा में चल रहे महोत्सव पर बोल रही महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के भाषण सीधा प्रसारण दिखाया गया।