चाईबासा: कोल्हान के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। पोड़ाहाट के जंगल से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये 21 आईआईडी बम और 55 पीस जिलेटिन को बरामद किया।
पूजा सिंघल का निलंबन हुआ रद्द, मनी लाउंड्रिंग मामले में 28 महीने रही थी जेल में बंद
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अंगरिया और अश्विन दस्ते के जंगल में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। वहां एक गड्ढे में आईआईडी और जिलेटिन मिले जो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे। सेरेंगदा के कुचा टोला में जो 21 बम मिले है सभी सीरीज में थे। पुलिस के अनुसार इसमें दो किलो और एक किलो वजन के केन बम थे। बम निरोधक दस्ता की सहायता से बमों को नष्ट किया गया। कराइकेला के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में 2-2 किलो के 12 और 1 किलो के 9 यानी कुल 21 आईईडी बम बराबद किया गया है। वहीं 55 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया गया है। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक पुराने नक्सली कैंप बंकर को ध्वस्त कर दिया है।
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी
इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने मौके से 5 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया। इसके साथ ही एक पुराने नक्सली डंप यानी बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। इस नक्सली डंप से कई सामग्रियां बरामद की गयी हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।