रांचीः सदर थाना क्षेत्र इलाके में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है जहां बंद घर में चोरों ने सेंधमारी कर 32 लाख रुपये कैश और करीब तीन लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके मकान मालिक ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
गैंगस्टर प्रिंस खान ने कारोबारी को दी धमकी, कहा-मैनेज नहीं करने पर अंजाम भुगतना होगा
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्शा कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद वसीम जावेद इलाज के लिए दिल्ली गये हुए थे। इसी दौरान उनके घर में रखे स्कूटी के डिक्की से अज्ञात चोरों ने 32 लाख 5ा हजार रुपये चोरी कर लिये। वसीम के अनुसार, उन्होने वो रुपये घर जमीन खरीदने के लिए रखे थे। उन्हे रुपये सुरक्षित रखने के मकसद से कैश स्कूटी के डिक्की में रखा था और 10 फरवरी को दिल्ली इलाज कराने चले गये थे। इसके बाद जब वो 25 फरवरी को रांची लौटकर आये तो देखा स्कूटी के डिक्की से रुपये गायब थे।
रामगढ़ में कथित लव जिहाद को लेकर प्रदर्शन, चितरपुर में दुकानें बंद कराई गई, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च
वसीम ने चोरी करने का आरोप अपने मकान मालिक पर लगाया है। उन्होने कहा कि रुपयों की जानकारी उनके मकान मालिक को थी। उनके घर का न तो ताला टूटा है, न ही दरवाजा टूटा है, स्कूटी की चाभी भी घर के ही अंदर रखा गया था। घर के अंदर से स्कूटी की चाभी लेकर डिक्की से रुपये चोरी कर लिये गए। कैश के साथ ही साथ करीब तीन लाख रुपये के गहनें भी चोरी कर लिये गये।
बिहार में शराब माफिया की पार्टी में पुलिस वालों हुए शामिल, पटना में जमकर ली सेल्फी
पूरे मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि वो खुद वसीम के घर जाकर जांच की है। न घर का ताला टूटा है और न ही दरवाजा तोड़ा गया है। चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया, यह अपने आप में सवाल है जिस पर जांच की जा रही है। मोहम्मद वसीम इतनी बड़ी रकम स्कूटी के डिक्की में क्यों रख कर गए थे, यह भी सवाल है. पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है।