मुख्यमंत्री ने द्वितीय चरण निर्माण के लिए 148करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी
रांची।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड उच्च न्यायालय के धुर्वा में निर्माणाधीन भवन के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए कुल प्राक्कलित राशि 148.62 करोड़ प्ये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। कैबिनेट में स्वीकृति के पश्चात द्वितीय चरण का काम शीघ्र पूरा हो जाएगा और उच्च न्यायालय का कार्य धुर्वा स्थित नवनिर्माण भवन से शुरू हो जायेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भीं 265 करोड़ रुपये की राशि का कार्य पूरा हो चुका था, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा 106 करोड़ रूपये राशि की स्वीकृति दी गयी थी। अब उपरोक्त स्वीकृत 148 करोड़ की राशि से बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, आईटी एवं तकनीकी कार्य, सड़क निर्माण कार्य, लैंड स्कैपिंग समेत अन्य कार्य संपन्न किए जायेंगे।