रांची : झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। 11वीं जेपीएससी परीक्षा के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने अपने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अलग अलग कुल 342 पदों पर बहाली होगी।
इसके लिए 1 से 29 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है, आवेदन ऑनलाइन होगा,जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 17 मार्च को पीटी परीक्षा ली जाएगी, वहीं मई के दूसरे सप्ताह में मुख्य परीक्षा होगी, मेंस के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।