झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अलग-अलग सेवाओं/सवंर्गों के लिए राज्य सरकार से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर अर्हत्ताधारी भारतीय नागरिकाों से प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन JPSC की वेबसाइट को डब्लू डब्लू डब्लू आवेदन JPSC की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर किए जा सकते हैं।
JPSC ने कुल 342 पदों के लिए विज्ञापन निकाले हैं इसमें 155 से जनरल कैटेगरी के लिए जबकि अनुसूचित जनजातियों के लिए 88 सीट अनुसूचित जातियों के लिए 31 सीट , अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग 15 , पिछड़ा वर्ग 24 EWS 19 आदिम जनजाति -01 महिला-12 खेलकूद-04 दृष्टिहीन -04 श्रवण निःशक्त -03 चलन निःशक्त -03अन्य दिव्यांगनों के लिए -03 सीट आरक्षित हैं ।
किस पद के लिए कितना वेतनमा है देखें

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-506 दिनांक-25.01.2024 के आलोक संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र की गणना की तिथि-01.08.2017 एवं न्यूनतम उम्र की गणना की तिथि-01.08.2024 के आधार पर की जाएगी।
सभी कोटि केअभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा का उपरोक्त कट-ऑफ तिथि के छूट का प्रावधान मात्र झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए मान्य होगी।
निम्नतम योग्यता मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री है।
उम्र सीमा में छूट कितनी हैं देखे
फ़ॉर्म भरने की आख़िरी तारीख़ इस तरह है