रांची। मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में विजेता रही । मुख्यमंत्री एकादश के कप्तान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आजविधायक प्रदीप यादव , विकास सिंह मुंडा, इरफान अंसारी, जयमंगल सिंह और भूषण तिर्की ट्रॉफी प्रदान किया। इस मौके पर राजमहल के सांसद विजय हांसदा भी मौजूद थे।