लोहरदगा- विधिक सेवा प्राधिकार और झालसा के निर्देश पर शनिवार को लोहरदगा स्थित कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सिविल कोर्ट परिसर में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल, उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, प्रथम जिला जज अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, झालसा सचिव राजेश कुमार, बार के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
लोक अदालत में कुल सात बेंचों ने 2575 केसों का निष्पादन किया जबकि 4 करोड़ 30 लाख रूपये की वसूली अर्थदंड के रूप में की। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट सुचिता निधि तिग्गा के द्वारा किया गया था।
लोहरदगा के राष्ट्रीय लोक अदालत में 2575 मामले का हुआ निष्पादन, 430 करोड़ रूपये राजस्व की हुई वसूली
Leave a Comment
Leave a Comment