डेस्कः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) को खुफिया जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा उन छह लोगों में शामिल है जिसपर पाकिस्तान खुफिया ऑपरेटिव्स को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने का आरोप है।
जांच में सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाक उच्चायोग के कर्मचारी से नजदीकी बढ़ाई और सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दिया। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से उसके संबंध बने। इस केस में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हैं।
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। यह यात्रा उसने कमीशन के जरिए वीजा लेकर की थी। इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए। दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स से कराई गई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज (जिसका नाम उसने अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ सेव किया था)शामिल थे।
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर 2 पैन ID , दोनों में पिता का नाम अलग, वोटर आइकार्ड तीन
एन्क्रिप्टेड ऐप्स से चल रही थी बातचीत
ज्योति इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में रही। वह न केवल पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव छवि पेश कर रही थी, बल्कि उसने संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं।यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति का एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट से प्रेम संबंध भी था और वह हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली तक गई थी। सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी और उसके प्रभाव का इस्तेमाल पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रचार और जासूसी गतिविधियों के लिए कर रहा था।