जमशेदपुरः बिुष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीह रोड़ पर बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
दोस्त के भाई ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शिवम घोष धातकीह रोड़ पर सड़क किनारे खड़ा था तभी स्कूटी पर सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से भी पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है।
