दिल्लीः वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को आधी रात के बाद पारित किया गया, जिसके पहले 12 घंटे तक चली मैराथन बहस हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि नया विधेयक उनकी धार्मिक प्रथाओं में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। निचले सदन ने मतदान के विभाजन के बाद वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी, जिसमें 288 मत इसके पक्ष में और 232 मत विरोध में पड़े।