हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 21 वर्षीय बीटेक छात्र विनय कुमार की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) से अचानक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडचल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हुई। विनय कुमार, जो कि खम्मम जिले के रहने वाले थे, फील्डिंग करते समय अचानक गिर पड़े।
घटना का लाइव वीडियो वायरल
यह पूरी घटना कॉलेज के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विनय मैदान पर किसी को इशारा कर रहे थे और फिर कुछ ही पलों में ज़मीन पर गिर पड़े।
#Hyderabad : क्रिकेट खेलते समय #Btech फाइनल ईयर के #student, विनय कुमार (21) की मौत हो गई । मौत की वजह #CardiacArrest #HeartAttack बताई जा रही है pic.twitter.com/aYoYqNQi4v
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 5, 2025
कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
घटना के बाद विनय को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।
युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते क्यों जा रहे हैं?
2020 के बाद से हृदयाघात के 50% मामले 40 वर्ष से कम आयु वालों में देेखए जा रहे हैं । विशेषज्ञों के मुताबिक 2020 से 2023 के बीच भारत में 50% हार्ट अटैक केस ऐसे लोगों में देखे गए हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है। यह आंकड़ा चिंता का विषय है और युवाओं के स्वास्थ्य पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भी हुई थी मौत
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोम्मलापति साईकुमार की भी क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई थी। उन्होंने खेल के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
कोविड-19 के बाद हृदय रोगों में तेजी से वृद्धि
दिल्ली स्थित आकाश हेल्थकेयर द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के बाद भारत में हार्ट अटैक मामलों में 60% की वृद्धि देखी गई है, विशेष रूप से आपातकालीन मामलों में।