रांची : शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आजसू विधायक लंबोदर महतो, माले विधायक विनोद सिंह शामिल हुए। सत्र की तैयारियों और संचालन को लेकर बैठक में वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। संसद में हुई सुरक्षा में चूक के बाद विधानसभा के अंदर की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में बीजेपी विधायक अमर बाउरी शामिल हुए। बैठक शुरू होने से पहले स्पीकर रविंद्रनाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन , आजसू विधायक लंबोदर महतो और माले विधायक विनोद सिंह नेता प्रतिपक्ष के चैंबर में अमर बाउरी को लेकर गए। इस सरकार के कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष का चैंबर अबतक खाली था क्योकि बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाया था लेकिन दलबदल कानून के तहत विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में मामला लंबित पड़ा हुआ था। अक्टूबर में बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष और अमर बाउरी को नेता प्रतिपक्ष बनाया उसके बाद वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के आसन पर अमर बाउरी आसीन हुए। इस सत्र में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में अमर बाउरी नजर आएंगे।
विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के अपने अपने दावे और तैयारियां है। संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। वही विपक्ष का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दे, रोजगार और धीरज साहू के ठिकानों पर हुए कैश बरामदगी के बाद भ्रष्ट्राचार को लेकर सरकार की घेराबंदी होगी।