रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने जिलावार समिति का गठन किया है। ये समिति जिलावार कांग्रेस उम्मीदवार की हार को लेकर समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को सौपेंगे।
कांग्रेस कोटे से मंत्रियों का नाम तय, राहुल गांधी से गुलाम अहमद मीर और केशव महतो कमलेश ने की मुलाकात
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बनाई है जो जिलावार अपनी समीक्षा रिपोर्ट प्रदेश कमिटी को सौपेंगे। हजारीबाग, धनबाद पलामू, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, देवघर और रांची जिले के अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों की हार को लेकर समीक्षा करेंगे।