दिल्ली: कांग्रेस ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चार राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए स्क्रीनिंग समितियों की घोषणा कर दी है। झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग समिती का एलान किया गया है।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरिश चोडनकर के नेतृत्व में स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया है। बिहार से पूर्व विधायक पुनम पासवान और उत्तराखंड से आने वाले प्रकाश जोशी को स्क्रीनिंग समिति में जगह दी गई है।