रांची : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार नितेश लोहरा की हिरासत में संदिग्ध मौत को लेकर रविवार रात रांची के लालपुर चौक पर जबदस्त प्रदर्शन हुआ। नितेश के परिजन शव को लेकर शाम से ही प्रदर्शन करने लगे जब मामला बढ़ने लगा तो डीसी ने न्यायिक जांच के आदेश दिये।
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को डंगरा टोली के रहने वाले नितेश समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। चार अन्य को फाइन लेने के बाद छोड़ दिया गया और नितेश को उत्पाद विभाग के हाजत में बंद कर दिया गया। कथित तोड़ पर उसकी हाजत में मौत हो गई। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम आनन-फानन में नितेश को लेकर सदर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रांची के सहायत उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने दो पदाधिकारियों के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया। लेकिन रविवार को पूरा मामला गर्म हो गया और नितेश के परिजनों ने पहले सदर अस्पताल में हंगामा किया फिर लालपुर चौक पर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि जो अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ ने बताया उससे भ्रम की स्थिति हो गई। परिजन कह रहे थे कि नितेश की मौत पहले ही हो गई थी जबकि अस्पताल के स्टॉफ का कहना था कि जब उसे लाया गया तो उसका नब्ज हल्का चल रहा था। नितेश की मौत को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया। परिजनों की अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ से जमकर बहस हुई और वो अस्पताल में हंगामा करने लगे, मौके पर पुलिस और पीसीआर वैन भी पहुंची। बाद में नितेश के परिजन कोकर पहुंचे और वहां भी जमकर प्रदर्शन किया।
इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिये है। इसके साथ ही नितेश की मौत की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेज दिया है।