दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन से आ रही है जहां UPSC के चेरमैन मनोज सोन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में खत्म हो रहा था। निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होने अपना पद त्यागा है।
JDU ने झारखंड में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया दावा, नीतीश कुमार ने संजय झा को BJP से बात करने के लिए किया अधिकृत
सोनी ने 2017 में यूपीएससी में बतौर सदस्य ज्वॉइन किया था. 16 मई 2023 को उन्हें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक, मनोज सोनी गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय की एक शाखा, अनुपम मिशन को अधिक समय देना चाहते हैं।मनोज सोनी की नियुक्ति पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाया था। सोनी के UPSC चेयरमैन बनने राहुल ने इसे संविधान पर चोट बताया था. उन्होंने सोनी को RSS का करीबी बताया था।